1. Jobs

DCB Bank Internship 2022: बैंक में इंटर्नशिप के लिए निकली वैकेंसी, 27 मई से पहले करें आवेदन

बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ख़ास खबर है. बता दें हल ही में डीसीबी बैंक ने वर्ष 2022 के लिए मानव संसाधन इंटर्न पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

Quick Job Detail
Organization/Company डीसीबी बैंक DCB Bank Internship Recruitment
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 18 May 2022
Job Valid through: 27 May 2022 *
DCB Bank Internship 2022
DCB Bank Internship 2022

बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ख़ास खबर है. बता दें हल ही में डीसीबी बैंक ने वर्ष 2022 के लिए मानव संसाधन इंटर्न पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डीसीबी बैंक इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रकिया और योग्यता के बारे में.

आवेदन करने की अंतिम तिथि

इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई2022 निर्धारित की गयी है.

किन पदों पर होगी इंटर्नशिप

डीसीबी बैंक ने इंटर्नशिप वर्ष 2022 के लिए उम्मीदवारों को मानव संसाधन इंटर्न पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन कर इंटर्नशिप का ख़ास मौका हासिल कर सकते हैं.

इंटर्नशिप जगह

डीसीबी बैंक की तरफ से यह इंटर्नशिप भारत के मुंबई राज्य में होगी.

इंटर्नशिप की अवधि

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस इंटर्नशिप 3 महीने की अवधि के लिए होगी.

वेतन

डीसीबी बैंक 2022  इंटर्नशिप में चयनित उम्मीदवार को 7,000  रूपए प्रति माह के हिसाब से वेतन दिया जायेगा.

आवेदन करने की अंतिम तिथि

इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई2022 है.

कैसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार इसकी अधिकारिक लिंक dcbbank.com पर आवेदन कर सकते हैं.

भूमिकायें और उत्तरदायित्व

संगठनात्मक विकास (ओडी)
  • ईएसक्यू दर्शन को बढ़ाकर संस्कृति पर काम करनाबैंक कर्मचारियों के लिए मूल्यों और दक्षताओं को फिर से परिभाषित/सुदृढ़ करनाऔर क्रू विश्लेषण और हस्तक्षेप करना

  • बाजार में हमारे ब्रांड प्रस्ताव (उदाहरण के लिए, GPTW, GMI, आदि) को बढ़ाने के लिए विभिन्न मानव संसाधन / बैंक-व्यापी उद्योग मान्यता पुरस्कारों में उद्योग की मान्यता और ब्रांडिंग भागीदारी पर काम करना.

  • बैंक में परिवर्तन प्रबंधन उपकरण को डिजाइन और परिनियोजित करके परिवर्तन प्रबंधन पर कार्य करना

  • बैंक के लिए एंड-टू-एंड प्रमोशन प्रोसेस को मैनेज करके क्रिटिकल प्रोसेस मैनेजमेंट पर काम करना.

प्रतिभा प्रबंधन

  • उच्च संभावित पहचानमूल्यांकन और विकास पर कार्य करना.

  • नेतृत्व विकास कार्यक्रम प्रबंधन पर कार्य करना.

  • उत्तराधिकार योजना पर कार्य करना.

  • एस-पीक पर्यवेक्षक क्षमता विकास पर काम करना.

  • बैंक की महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए पथ-प्रदर्शन और प्रगति के माध्यम से कैरियर प्रबंधन पर कार्य करना.

 

डीसीबी बैंक के बारे में

डीसीबी बैंक लिमिटेड निजी क्षेत्र में एक भारतीय अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है. देशभर में इसकी 334 शाखाएं और करीब 505 एटीएम हैं. व्यक्तियोंछोटे और मध्यम उद्यमोंग्रामीण बैंकिंग और मध्य कॉर्पोरेट सभी को कंपनी के शाखा नेटवर्क द्वारा सेवा प्रदान की जाती है.
* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Application process started for DCB Bank Internship Recruitment 2022
First Published on: 18 May 2022 03:15 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News