1. Home
  2. खेती-बाड़ी

भारत की सबसे तीखी मिर्च, तीखेपन के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

भारत के मसाले अपने आप में ही प्रख्यात है, इसी कड़ी में आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी मिर्च के बारे में बताने जा रहे है जो पूरी दुनिया में फेमस है...

निशा थापा
Indian Chilli
Indian Chilli

भारतीयों के खाने में जब तक मिर्च का जायका ना लगे तब तक खाने का स्वाद अधूरा रहता है. कुछ लोगों बहुत तीखा पसंद करते हैं तो कुछ कम, किसी को लाल मिर्च का तीखापन भाता है तो किसी को हरी का. यहीं कारण है कि भारत में जलवायु व स्वाद के अनुसार हर जगह अगल-अलग प्रकार की मिर्च उगाई जाती है. यह मिर्च स्वाद के साथ साथ आकार में भी अलग दिखाई देती हैं. पूरब से लेकर पश्चिम व उत्तर के लेकर दक्षिण तक आज हम आपको इस लेख के माध्यम से विभिन्न जगह पाई जाने वाली तीखी मिर्च के बारे में बता रहे हैं.

Ghost Pepper /Bhut Jolokia
Ghost Pepper /Bhut Jolokia

भूत जोलकिया (Bhut Jolokia)

भूत जोलकिया मिर्च भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड और मणिपुर में पाई जाती है, जो दुनिया की सबसे तीखी मिर्च है. यह अपने तीखेपन के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रचलित है. यह खाने में इतनी तीखी है कि इसका नाम भूत जोलकिया रखा गया और कुछ जगहों पर इसे घोस्ट पेपर के नाम से भी जाना है. इतना ही नहीं अपने तीखेपन के वजह से इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.

कश्मीरी मिर्च (Kashmiri Chilli)

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह मिर्च कश्मीर से ताल्लुक रखती है. कश्मीर के साथ यह हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में उगाई जाती है. इसका रंग गहरा लाल होता है और यही रंग इस मिर्च की पहचान भी है. बात करें स्वाद की तो कश्मीरी मिर्च खाने में ज्यादा तीखी नहीं होती है. खाने में इसका इस्तेमाल रंग के लिए और खाने की सुदंरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

Mundu Chilli
Mundu Chilli

मुंडू मिर्च (Mundu Chilli)

मिर्च की श्रेणी में मुंडू मिर्च भी शामिल है. यह आकार में छोटी एवं गोल होती है, इसकी यही बनावट इसे दूसरी मिर्च से अलग बनाती है. मुंडू मिर्च की बाहरी परत पतली होती है और इसमें गूदा अधिक होता है. साथ ही इसका स्वाद तीखा और जबरदस्त होता है.

Guntur chilli
Guntur chilli

गुंटूर मिर्च (Guntur chilli)

वैसे तो भारत के मसाले पूरी दुनिया में प्रचलित हैं, जिसमें दक्षिण भारत के मसालों का काफी योगदान है. गुंटूर मिर्च भी इसी में शामिल है. इसका स्वाद लाजवाब है, इसी वजह से इसका निर्यात भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Tomato Farming: इस प्रकार करें टमाटर की खेती, होगी 15 लाख रुपए से अधिक की कमाई

ज्वाला मिर्च (Jwala Mirchi)

तीखी मिर्च की श्रेणी में ज्वाला मिर्च भी शामिल है. ज्वाला मिर्च मुख्यत: गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में पाई जाती है. स्वाद में तीखी होने से इसका इस्तेमाल चटपटी चटनी, अचार और खाने में किया जाता है.

English Summary: India's hottest chili, named in Guinness Book of World Records for sharpness Published on: 05 October 2022, 04:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News