1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Farmer's Scheme: किसानों के खाते में हर साल आएंगे 42000 रुपए, बस इन 2 योजनाओं में दर्ज करा लें अपना नाम

क्या आप एक किसान है और हर साल 42000 रुपए का फायदा उठाना चाहते हैं? यदि हां, तो आज हम आपको ऐसी 2 सरकारी योजनाएं बताने जा रहे हैं जिसके तहत किसानों को हर साल आर्थिक मदद आसानी से मिल सकेगी.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
Farmers Scheme 2022
Farmers Scheme 2022

ऐसी कहावत है कि किसानों को सिर आंखों पर रखना चाहिए क्योंकि ये हमारा पेट भरते हैं. इसी के चलते केंद्र सरकार किसानों की वित्तीय सहायता (Farmer Economic Help) व आर्थिक विकास के लिए कई ऐसी योजनाएं (Government Schemes) चला रहा है जिससे उनको घर चलाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. 

खाते में ऐसे आएंगे हजारों रुपए (42000 Rupees for Farmer)

इसी संदर्भ में केंद्र सरकार की पहली अहम योजना है पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana), इसके तहत किसानों को पूरे साल में 36000 रुपए दिए जाते हैं. वहीं दूसरी महत्वपूर्ण योजना है पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana), इसके तहत किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपए तीन किस्तों में प्रदान किये जाते हैं. यदि आप इन दोनों सरकारी योजना का लाभ एक साथ उठाते हैं तो 36000 + 6000 = 42000 रुपए साल भर में प्राप्त कर सकते हैं. 

पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana 2022)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान मानधन योजनासीमांत और छोटे किसानों के लिए लॉन्च की गयी थी. इस योजना के तहत लाखों किसानों को अबतक इसका फायदा मिल चूका है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

PMKMY के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form for PMKMY)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसके माध्यम से आवेदक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान मानधन योजना के आधिकारिक पोर्टल maandhan.in पर जाना होगा.  

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana 2022)

केंद्र की ओर से अब तक पीएम किसान योजना के तहत 10 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11वीं क़िस्त का पैसा 31 मई 2022 तक किसानों के खाते में आजाएगा. 

विशेष रूप से, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) और किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmabharat Yojana) के तहत जुड़ी हुई हैं. फिलहाल देश के तकरीबन करोड़ किसानों के पास केसीसी हैजबकि सरकार एक करोड़ और लोगों को इस योजना में शामिल करना चाहती है.

कैसे करें पीएम किसान में ऑनलाइन अप्लाई (PM Kisan Online Application)

पीएम किसान में अपना नाम दर्ज करने और इसका लाभ उठाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होगा.

English Summary: pm kisan samman nidhi yojana, pm kisan maandhan yojana 2022 Published on: 24 May 2022, 05:51 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News