1. Home
  2. पशुपालन

गाय और भैंस में गर्म होने के लक्षण, गर्भाधान और प्रसव के समय ध्यान रखने वाली बातें

गाय या भैंस पालन से पशुपालकों के लिए तभी फायदा हो सकता है, जब वह सही समय पर बच्चा देती हैं. मगर आजकल गाय या भैंसों का सही समय पर गाभिन न होना एक आम समस्या बन गई है. हर पशुपालक सोचता है कि उसका दुधारू पशु समय रहते गाभिन हो जाए, ताकि उससे लगातार दूध मिलता रहे, इसलिए इस स्थिति में दुधारू पशुओं का खास ख्याल रखना ज़रूरी होता है. आइए आपको बताते हैं कि गाय या भैंस में गर्म होने के लक्षण क्या होते हैं, साथ ही उनका गर्भाधान का समय क्या होता है?

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Animal Husbandry
Animal Husbandry

गाय या भैंस पालन से पशुपालकों के लिए तभी फायदा हो सकता है, जब वह सही समय पर बच्चा देती हैं. मगर आजकल गाय या भैंसों का सही समय पर गाभिन न होना एक आम समस्या बन गई है. हर पशुपालक सोचता है कि उसका दुधारू पशु समय रहते गाभिन हो जाए, ताकि उससे लगातार दूध मिलता रहे, इसलिए इस स्थिति में दुधारू पशुओं का खास ख्याल रखना ज़रूरी होता है. आइए आपको बताते हैं कि गाय या भैंस में गर्म होने के लक्षण क्या होते हैं, साथ ही उनका गर्भाधान का समय क्या होता है?

 गाय या भैंस में गर्म के लक्षण (Symptoms of hot in cow or buffalo)

  • बार-बार चीखना

  • दूध कम देना

  • भूख कम लगना

  • बेचैन मालूम पड़ना

  • दूसरी गाय के ऊपर चढ़ जाना

  • दूसरी गाय के गर्म गाय पर चढ़ने के समय गर्म गाय का चुपचाप खड़ी रहना

  • पेशाब बार-बार करना

  • भगोष्ठ में सूजन होना

  • योनिस्त्राव (लसलसा, पारदर्शी, चमकदार)

गाय और भैसों में प्रसव के समय ध्यान रखने वाली बातें (Things to keep in mind at the time of delivery in cow and buffalo)

  • प्रसव का समय नजदीक आने पर पशु को अच्छी तरह पचने वाला भोजन देना चाहिए.

  • पशु के पास किसी व्यक्ति को जरुर मौजूद रहना चाहिए.

  • अगर प्रसव में ज्यादा देर हो, तो पशुचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए.

  • पशु अपने बच्चे की नाभी न काटे.

  • पशु जेर नहीं खाने पाए.

  • प्रसव के 2 दिन तक थन से पूरा दूध नहीं निकालें.

ये खबर भी पढ़े: पशु प्रेग्नेंसी किट से 30 मिनट में पता कर सकेंगे गाय-भैंस गाभिन हैं या नहीं, कीमत मात्र 300 रुपए

  • प्रसव के थोड़ी देर बाद बच्चे को उसकी मां का दूध जरुर पिलाएं.

  • प्रसव के बाद पशु को ज्यादा समय तक बैठने नहीं दें.

  • प्रसव के बाद पशु मक्खन, घी या तेल नहीं पिलाना चाहिए.

English Summary: Knowledge of things to keep in mind while delivering cows and buffaloes Published on: 29 August 2020, 01:32 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News