1. Home
  2. पशुपालन

लॉकडाउन में ऑनलाइन हो सकेगी मछलियों की बिक्री, लॉच हुआ ऐप

लॉकडाउन को देखते हुए सभी कारोबारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को अपनाने लगे हैं. इसी क्रम में अब मछली कारोबारियों ने भी नई शुरूवात कर दी है. लॉकडाउन में मछलियों को बेचने के लिए ऐप का निर्माण किया गया है. ‘DOF AHD BIHAR’ नामक इस ऐप को आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते सकते हैं.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार

लॉकडाउन को देखते हुए सभी कारोबारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को अपनाने लगे हैं. इसी क्रम में अब मछली कारोबारियों ने भी नई शुरूवात कर दी है. लॉकडाउन में मछलियों को बेचने के लिए ऐप का निर्माण किया गया है. ‘DOF AHD BIHAR’ नामक इस ऐप को आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते सकते हैं.इस ऐप के माध्यम से मछलियों की खरीद बिक्री ऑनलाइन ही की जा सकेगी. इसे समय-समय पर अपडेटेड किया जाता रहेगा. डीओएफ एएचडी बिहार नामक इस ऐप से मछली ग्राहकों, कारोबारियों, थोक विक्रेताओं एवं खुदरा विक्रेताओं को लाभ होगा.

मछलियों की होगी होम डिलवरी

लॉकडाउन को देखते हुए मछली विक्रेता स्वयं मछलियों की कीमत निर्धारित करेंगे. जबकि घर बैठे ही ग्राहक ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं. यह ऐप विक्रेताओं से लेकर खरीदारों को एक ओटीपी देगा, जिसके माध्यम से दो पक्ष ऑनलाइन खरीद-बिक्री कर सकेंगे.वर्तमान समय में यह व्यवस्था की गई है कि कम से कम पांच किलो मछली किसी उपभोक्ताओं की मांग पर उनके घर पहुंचायी जा सके. मछलियों की डिलीवरी के लिए आइस बॉक्स का प्रबंध विक्रेताओं को खुद ही करना पड़ेगा. यह सुविधा पांच किलोमीटर के अंदर ही दी जाएगी। इस सेवा को प्रदेश की राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों में भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सभी जिलों को इससे जोड़ दिया जाएगा. मत्स्य निदेशालय के मुताबिक इस ऐप के जरिए झींगा, रोहू, कतला समेत कई प्रजाति की ताजी मछलियों का व्यापार ऑनलाइन माध्यम से होगा.

मछली व्यापारियों को हो रहा था नुकसान

लॉकडाउन के कारण मछली पालकों एवं मछली कारोबारियों को भारी नुकसान हो रहा है, जिस कारण वो सरकार से सहायता मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहों ने भी इस व्यापार को नुकसान पहुंचाया है.

(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)

English Summary: now you can sell or purchase fish by DOF AHD BIHAR application online know more about this application Published on: 18 May 2020, 03:38 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News