1. Home
  2. बागवानी

इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं

Miyazaki Mango Gardening: आम को स्वाद और औषधीय गुणों के लिए पूरे विश्व में पहचाना जाता है. यह दुनिया का सबसे महंगा आम है क्योंकि एक किलो मियाजाकी आम की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये होती है. उडुपी के शंकरपुरा के एक किसान ने अपने छत के बगीचे में मियाज़ाकी आम को सफलतापूर्वक उगाया है.

मोहित नागर
मोहित नागर
मियाज़ाकी आम किस्म के साथ किसान जोसेफ लोबो
मियाज़ाकी आम किस्म के साथ किसान जोसेफ लोबो

Miyazaki Mango: जब कभी दुनिया के सबसे महंगे आम की बात आती है, तो इसमें सबसे पहला नाम मियाजाकी आम (Miyazaki Mango) का आता है. इस आम की खेती वैसे तो जापान में की जाती है, लेकिन अब भारत में भी कुछ किसानों ने मियाजाकी आम की बागवानी करना शुरू कर दिया है. इस आम को स्वाद और औषधीय गुणों के लिए पूरे विश्व में पहचाना जाता है. यह दुनिया का सबसे महंगा आम है क्योंकि एक किलो मियाजाकी आम की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये होती है. उडुपी के शंकरपुरा के एक किसान ने अपने छत के बगीचे में मियाज़ाकी आम को सफलतापूर्वक उगाया है.

किसान जोसेफ लोबो ने मियाजाकी आम की बागवानी करते हैं. जोसेफ लोबो नवोन्वेषी कृषक है, जो खेतों के भू-दृश्यीकरण और पुनर्जीवन में विशेषज्ञता रखते हैं.

स्वाद और औषधीय गुण

मियाज़ाकी आम एक लोकप्रिय जापानी किस्म है, इसकी खेती भारत में कई किसानों द्वारा की जा रही है. मार्केट में इस आम की अधिक कीमत सिर्फ स्वाद की वजह नहीं है बल्कि इसके औषधीय गुण भी है. किसान जोसेफ लोबो ने बताया कि, उनके बगीचे में मियाज़ाकी आम का आकार 'मल्लिका' आम की किस्म जैसा है. लेकिन इन आमों का स्वाद 'मल्लिका' के बराबर है, लेकिन बाद वाले को अधिक स्वादिष्ट माना जाता है.

ये भी पढ़ें: घर में लगाएं इलायची का पौधा, तरीका है बेहद आसान, जानें पूरी विधि

नमी और लवणता से होता है रंग भिन्न

किसान ने बताया कि, मियाजाकी आम का फल कच्चा होने पर बैंगनी रंग का दिखने लगता है और जापान में जब पूरा पक जाता है, तो इसका रंग लाल हो जाता है. हालांकि, तटीय क्षेत्रों में अधिक नमी और लवणता की वजह से इसका रंग भिन्न हो जाता है. फलों की विशेषताओं पर भौगोलिक परिस्थितियों के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने ने कहा कि,"मुझे विश्वास है कि भविष्य में फसल के रंग और गुणवत्ता में सुधार होगा.

सफलता के मिले संकेत

जोसेफ लोबो ने 3 साल पहले मियाज़ाकी आम का पौधा लगाया था और पिछले साल फूल आने के बाद भी फूल फल में विकसित नहीं हो पाए. लेकिन इस साल 7 फलों के उद्भव के साथ उन्हें सफलता मिलने के संकेत मिले हैं. प्रतिकूल मौसम की स्थिति उनके के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, बारिश से फलन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

विदेशी फलों की बागवानी

जोसेफ लोबो ने अपने घर की छत के बगीचे में विविधता लाई है, जिसमें सफेद जावा प्लम, ब्राजीलियाई चेरी, ताइवान संतरे जैसे विदेशी फल के साथ साथ खाड़ी देशों की सफल खेती से प्रेरित कई अन्य फल भी शामिल हैं.

English Summary: most expensive mango 3 lakh per kg udupi farmer miyazaki mango gardening Published on: 16 May 2024, 12:18 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News