1. Home
  2. औषधीय फसलें

पारिजात का पौधा है कई बीमारियों के लिए रामबाण, इसकी खेती से किसानों की बढ़ेगी आय

Medicinal Plants: पारिजात का पौधा किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह की बीमारियों के लिए भी रामबाण है. इसके पेड़ से किसान साल में एक ही बार फूल प्राप्त कर सकते हैं. यहां जानें पारिजात के पौधे की खासियत व अन्य जरूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
पारिजात का पौधा ( Image Source: Pinterest)
पारिजात का पौधा ( Image Source: Pinterest)

Parijat Plant: हमारे देश में कई तरह के औषधीय पौधे पाए जाते हैं, जिनका अपना एक अलग ही महत्व होता है. जैसा कि आप जानते हैं कि औषधीय पौधे के उपयोग से कई तरह की बीमारियों की दवा बनाई जाती है और कुछ कंपनियां इनके उपयोग से सुंदर, खुशबूदार प्रोडक्ट बनाती हैं. बता दें कि औषधीय पौधे की खेती करने से किसानों का आय में भी बढ़ोतरी होती है. अगर आप भी अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह अच्छा विकल्प है. इसी क्रम में आज हम ऐसे औषधीय पौधे की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी खेती से किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. जिस औषधीय पौधे की हम बात कर रहे हैं, वह पारिजात के पौधे है.

पारिजात के पौधे/ Parijat Plants की आज के समय में काफी अधिक मांग है. क्योंकि इसके उपयोग से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है. आइए में पारिजात के औषधीय पौधे/Medicinal Plants के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...

बीमारियों के लिए रामबाण है पारिजात का पौधा

पारिजात के पौधे की पत्तियां से कई औषधि दवाई बनती है. पारिजात के पौधे से बनी दवाई सर्दी,खांसी जुकाम और अस्थमा हो या श्वसन तंत्र/Respiratory System नली की समस्याएं आदि कई तरह की बीमारियों में लाभकारी मानी जाती है. इसकी पत्तियों से बनी औषधि दवा से व्यक्ति को ऊपर बताई गई बीमारियों से जल्द राहत मिलती है.

पारिजात से तैयार हर्बल तेल की खासियत

  • पारिजात फूलों से तैयार हर्बल तेल भी कई तरह की बीमारियों में लाभदायक है.

  • पारिजात के फूल से बना तेल जोड़ों में होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है.

  • इसके तेल के इस्तेमाल से अर्थराइटिस की समस्या से राहत मिलती है.

  • अगर किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाता है, तो पारिजात का हर्बल तेल काफी लाभदायक माना जाता है.

  • पारिजात के तेल का इस्तेमाल करने से शरीर जल्द से किसी भी तरह के बैक्टीरिया के संपर्क में नहीं आता है.

ये भी पढ़ें: इस एक फसल को 1 एकड़ में लगाने में मिलेगा 6 लाख रुपये का मुनाफा, ICAR ने जारी की सलाह

किसान कब लगा सकते हैं पारिजात का पौधा

किसान पारिजात के पौधे की खेती/ Cultivation of Parijat Plant अपने खेत में सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीने के किसी भी समय लगा सकते हैं. इस दौरान यह पौधा अच्छे से विकसित होता है. लेकिन ध्यान रहे कि पारिजात के पेड़ पर साल में एक ही बार फूल आते है,जोकि सर्दी के महीने में आना शुरू होते हैं.

साथ ही पारिजात के पेड़ के फूल की अवधि/ Flowering period of parijat tree बहुत कम होती है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पारिजात का पौधा बेहद खूबसूरत होता है, इसलिए आजकल लोग इसे अपने घरों में सुंदरता के तौर पर लगा रहे हैं. 

English Summary: Parijat plant is a panacea for many diseases know its specialty night flowering jasmine leaves benefits in hindi Published on: 21 June 2024, 12:21 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News