1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Oil Massage of face: इस एक तेल से चेहरे के दाग-धब्बे, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा, दिखेंगे जवां

आज हम आपके लिए ऐसे एक तेल को लेकर आए है, जो आपके चेहरे की परेशानियों को दूर कर पहले से भी ज्यादा जवां बना देंगा. यहां पढ़ें पूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
ऐसे बनाएं अपने चेहरे को जवां
ऐसे बनाएं अपने चेहरे को जवां

Skin care tips: अगर समय से पहले आपका चेहरा लटकने लगा है या फिर जवानी में ही चेहरा बूढ़ा दिखने लगा है, तो यह लेख आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसी कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए है, तो आपके चेहरे को कुछ ही दिनों में चमकदार के साथ जवां भी बना देगा. तो आइए इस नुस्खे के बारे में विस्तार से जानते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समय से पहले चेहरे की स्किन लटकती है, तो इसका मुख्य कारण चेहरे में तेल की कमी भी मानी जाती है. इसके लिए आपको अपने चेहरे पर नारियल तेल (coconut oil on face) की अच्छे से मालिश करनी चाहिए. ताकि आप चेहरे की कई परेशानियों को मुक्ति पा सके.

चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे (Benefits of applying coconut oil on face)

रूखी और बेजान त्वचा पर फायदा

अगर लंबे समय से चेहरे की त्वचा रूखी और बेजान है, तो आप अपने फेस पर नारियल तेल की अच्छे से मालिश करें. ऐसा करने से आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी और साथ ही कसावट भी अलग से बनी रहती है

 चेहरे के दाग धब्बे से छुटकारा

चेहरे पर अगर बहुत अधिक दाग धब्बे है और यह गायब होने का नाम नहीं ले रहे हैं. तो आप अपने चेहरे पर रात के समय नारियल तेल (coconut oil) की मालिश करें. जो आपके चेहरे के लिए बहुत लाभकारी है. आप चाहे तो नारियल के तेल में एक चुटकी हल्दी भी मिला सकते हैं. ऐसा करने से तेजी से अपने चेहरे पर दाग धब्बे दूर होते दिखाई देंगे.

चेहरे को साफ रखने के लिए भी  आप रोज रात को सोने से पहले नारियल तेल की मालिश कर सकते हैं. इससे आपकी त्वचा सुबह के समय खिली-खिली भी रहेगी. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप रात के समय इस तेल का इस्तेमाल कम करें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो यह आपके चेहरे पर विपरीत असर डालेगी. इसके अलावा एलर्जी वाले लोगों को भी इस तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः चेहरे को सुन्दर और जवां रखने के लिए करें जैतून के तेल का इस्तेमाल

नारियल तेल में मौजूद हैं ये विटामिन

नारियल तेल में कई तरह के विटामिन मौजूद होते हैं. अगर हम इसके पोषक तत्वों के बारे में बात करें तो इस तेल में सैचुरेटेड फैट सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है. साथ ही इस तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई, विटामिन जैसे कई तरह के गुण मौजूद होते हैं. जोकि स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. 

English Summary: With this one oil, you will get rid of facial spots, dry skin, you will look young Published on: 19 January 2023, 02:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News