1. Home
  2. ख़बरें

किसानों की परेशानी को नेताओं ने बनाया खुद की वाह-वाही का मुद्दा- चौधरी युद्धवीर सिंह

कृषि जागरण में नेशनल जनरल सेक्रेटरी, भारतीय किसान यूनियन चौधरी युद्धवीर सिंह के आगमन पर कृषि जागरण के चीफ इन एडिटर एंड फाउंडर एम.सी डोमिनिक ने स्वागत किया. इसके साथ ही उन्हें KJ Chaupal के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित भी किया गया.

प्रबोध अवस्थी
bharatiya kisan union chaudhary yaduveer singh at kj chaupal in Krishi Jagran
bharatiya kisan union chaudhary yaduveer singh at kj chaupal in Krishi Jagran

कृषि क्षेत्र के अग्रणी कृषि मीडिया हाउस 'कृषि जागरण' में 19 अक्टूबर को नेशनल जनरल सेक्रेटरी, भारतीय किसान यूनियन चौधरी युद्धवीर सिंह के आगमन पर कृषि जागरण के चीफ इन एडिटर एंड फाउंडर एम.सी डोमिनिक ने स्वागत किया. इसके साथ ही चौधरी युद्धवीर सिंह ने पूरे ऑफिस का दौरा किया. कृषि जागरण की अतिथि सम्मान परंपरा KJ Chaupal में भी उन्होंने हिस्सा लिया.
केजे चौपाल में मुख्य अतिथि चौधरी युद्धवीर सिंह के जीवन से संबंधित झलकियों को भी प्रस्तुत किया गया.

कृषि जागरण के चीफ इन एडिटर एंड फाउंडर एम.सी. डोमिनिक ने KJ Chaupal में उनका परिचय देते हुए कृषि और किसानों से जुड़े उनके जीवन के बारे में सभी को परिचित करवाया.

खुद की वाह-वाही के लिए मीडिया हाउसेस आते हैं लीडर

कृषि जागरण में नेशनल जनरल सेक्रेटरी, भारतीय किसान यूनियन चौधरी युद्धवीर सिंह ने दौरे के दौरान किसानों के हितों की बातों को रखा. उन्होंने बताया कि भारत के दिग्गज मीडिया हाउसेस में कई बड़े किसान नेता से लेकर अधिकारी तक आते हैं. जो कई तरह की किसान हित की बातें और वादे करते चले आ रहे हैं.लेकिन सच्चाई इससे कहीं इतर है, वह केवल तात्कालिक वाहवाही के भूखें होते हैं. जो कुछ ही समय के बाद सामान्य हो जाते हैं. कोई भी नेता या अधिकारी सच्चे मन से किसानों के लिए काम करने को तैयार नहीं होता है, लेकिन यदि कोई किसान हित में काम करना भी चाहे तो उसको रोकने वालों की संख्या कहीं ज्यादा होती है.

पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर रखा था अपना पक्ष

इसके साथ ही उन्होंने किसानों के साथ हो रहे अत्याचार पर भी चर्चा की. उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ हुई किसानों के संबंध पर जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की सरकार एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर 2 से 5 प्रतिशत लोगों को माईग्रेट करने पर विचार बना रही थी. जिसके विरोध में उन्होंने कई सवालों को सरकार के सामने रखा. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि किस प्रकार विरोध के बाद उन्होंने किसानों के हो रहे पलायन को रोका.

कृषि जागरण KJ Chaupal में उन्होंने संस्थान को भी कई मार्गदर्शक बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया की किसानों से जुड़ी किसी भी बात को जानने या समझने के लिए जमीन से जुड़ने की जरूरत होती है.

English Summary: bharatiya kisan union chaudhary yaduveer singh at kj chaupal in Krishi Jagran Published on: 21 October 2023, 06:06 PM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News