1. Home
  2. ख़बरें

Interview Questions: सरकारी नौकरियों में पूछे जाते हैं ये सवाल, जवाब देने में घूम जाता है दिमाग

सरकारी नौकरी में इंटरव्यू के वक़्त पूछे जाने वाले सवाल बड़े ही उलझे-सुलझे होते हैं. यानी वो कुछ ऐसे सवाल होते हैं जिसे हम जानते तो हैं लेकिन अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं या उसपर ध्यान नहीं देते हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवाल और जवाब की जानकारी देने जा रहे हैं.

रुक्मणी चौरसिया

सरकारी नौकरी की परीक्षा को पास करना देश के लाखों युवाओं का सपना है. इस परीक्षा के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लिखित परीक्षा पास करने के बाद लोग इंटरव्यू राउंड में पास नहीं हो पाते हैं. ऐसी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा की तुलना में साक्षात्कार के दौर से अधिक डर लगता है. IAS इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट करने के लिए सवालों को ट्विस्ट करके पूछा जाता है, जिससे उम्मीदवार भटक जाता है. हालांकि, IAS इंटरव्यू में हमारे आस-पास की चीजों या घटनाओं से संबंधित अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे (Questions asked During Interview) जाते हैं.

प्रश्न: एक आदमी अपनी कार में बैठा है और उसे दो दरवाजे दिखाई देते हैं, एक हरा और एक लाल, वह पहले कौन सा दरवाजा खोलेगा?

उत्तर: कार का दरवाजा. दरअसल, इस सवाल को सुनने के बाद आप लाल हरे दरवाजे में भ्रमित हो सकते हैं, लेकिन अगर व्यक्ति कार में बैठा है, तो वह बाहर आने के लिए पहले कार का दरवाजा खोलेगा.

प्रश्न: कौनसा जानवर है जो दूध और अंडा दोनों देता है?

उत्तर: प्‍लैटिपस (Platypus).

प्रश्न: सिलबट्टा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

जवाब. सिलबट्टा को अंग्रेजी में ग्राइंडिंग स्टोन (Grinding Stone) कहते हैं. यह सवाल एक शहरी लड़के से यूपीएससी के मॉक इंटरव्यू में पूछा गया था.

प्रश्न: ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक है?

उत्तर: मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाने वाला रैफलेसिया फूल (Rafflesia Flower) एक अद्भुत परजीवी पौधा है, जिसका फूल लगभग 14 मीटर व्यास का होता है, वनस्पति जगत के सभी पौधों के फूलों से बड़ा होता है और इसका वजन 10 किलो तक हो सकता है.

प्रश्न: किस फल को पकने में 2 वर्ष लगते हैं?

उत्तर: अनानास (Pineapple).

प्रश्न: जब 11 में 2 जोड़ा जाता है, तो उत्तर 1 होता है?

उत्तर: जब घड़ी में 11 बजते हैं, तो 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है.

प्रश्न: ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दिल कार जितना बड़ा है?

उत्तर: इसका सही जवाब है व्हेल (Whale). व्हेल समुद्र में रहने वाले जीवों में एक विशाल मछली है. इसमें स्पर्म व्हेल, किलर व्हेल, पायलट व्हेल, बेलुगा व्हेल आदि प्रजातियां हैं. इनमें ब्लू व्हेल सबसे बड़ी है. इसकी लंबाई 115 फीट और वजन 150 से 170 टन के बीच होता है.

प्रश्न: सर्च और रिसर्च में क्या अंतर है?

उत्तर. सर्च का मतलब है कि आप उन सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं जो पहले से मौजूद हैं. जबकि शोध का अर्थ किसी नए विषय पर खोज करना या निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए नई सामग्री एकत्र करना है.

प्रश्न: एक आदमी अंधेरे कमरे में बैठा है, कमरे में लालटेन, रोशनी, मोबाइल कुछ भी नहीं है, फिर भी वह पढ़ रहा है कैसे?

उत्तर: कमरे में बैठा व्यक्ति अंधा है और वह ब्रेल लिपि (Braille Script) में पढ़ रहा है. इस लिपि को अँधेरे में भी पढ़ा जा सकता है क्योंकि इसके लिए उँगलियों का प्रयोग किया जाता है.

प्रश्न: कौन सा जानवर भूख लगने पर कंकड़-पत्थर खा सकता है?

उत्तर: शुतुरमुर्ग (Ostrich).

English Summary: Interview Questions for Government Jobs, IAS, IPS Tricky Examination Quiz Published on: 09 April 2022, 02:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News