1. Home
  2. ख़बरें

Kisan Credit Card: 23 जून को लगेगा किसानों के लिए कैंप, 15 दिन के भीतर मिलेगा लोन, जल्द करें आवेदन

झारखण्ड में किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) का फायदा दिलाने के लिए सरकार ने एक नयी स्कीम की घोषणा की है, जिसके तहत झारखण्ड के हर एक ब्लॉक में कैंप लगाकर किसानों को लोन लेने के बारे में बताया जायेगा.

देवेश शर्मा
jharkhand government give loans to the farmers for farming.
jharkhand government give loans to the farmers for farming.

खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से लेकर अलग- अलग राज्य की सरकार समय- समय पर नई-नई योजनाएं लेकर आती हैं. इसी क्रम में झारखण्ड सरकार एक नई योजना लेकर के आ रही है, जिसके तहत किसानों को कृषि कार्य के लिए लोन दिया जायेगा और साथ ही सरकार यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड के नाम से देगी.  

झारखण्ड सरकार ने इस योजना को ज़मीन पर उतारने के एक बेहतरीन प्लान बनाया है, जिसके तहत वह 23 जून 2022 को झारखण्ड के हर एक ब्लॉक में कैंप लगाने जा रही है. सरकार द्वारा दी जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कैंप लगाया जायेगा और किसानों के आवेदन भी इन्हीं  कैम्पों में किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें: फ्री में बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), जानें- आयु-सीमा और ज़रूरी दस्तावेज़

डीसी(Deputy commissioner) संदीप सिंह का बयान

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) का यह फैसला एक बैठक में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में लिया गया था. इस बैठक में संदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि केसीसी कैंप का उद्देश्य पीएम किसान योजना से वंचित किसानों को केसीसी से जोड़ना है. इसके लिए किसानों के आवेदन लिए जाएंगे. इसके साथ ही कैंप में प्राप्त आवेदनों में गलती होने पर मौके पर ही सुधार कर दिया जायेगा.  संदीप सिंह ने यह भी बताया कि 15 दिनों के अंदर लोन देने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी.

पीएम आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों को भी मिलेगा लोन

इस योजना को लागू करने के लिए हुई बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लीड डेवलपमेंट ऑफिसर अखंडोल सोरेन, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी आदि लोग भी शामिल हुए थे. इन लोगों द्वारा बैठक में यह तय किया गया कि जिन लोगों को पीएम आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ मिल चुका है, उन्हें भी इस योजन का लाभ लेने का मौका दिया जायेगा, क्योंकि पीएम आवास और अन्य योजनाओं में मिलने वाला पैसा इस स्कीम से बिल्कुल अलग है.  

English Summary: jharkhand government give loans to the farmers for farming. Published on: 22 June 2022, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News