1. Home
  2. ख़बरें

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ‘MFOI Samridh Kisan Utsav 2024’ आयोजित, 30 से अधिक किसान हुए सम्मानित

MFOI Samridh Kisan Utsav: आज (10 जून) को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

KJ Staff
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 'समृद्ध किसान उत्सव' , फोटो साभार: कृषि जागरण
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 'समृद्ध किसान उत्सव' , फोटो साभार: कृषि जागरण

MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'समृद्ध किसान उत्सव' का मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के सहयोग से आज (10 जून) को एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कई किसानों समेत कई कृषि अधिकारियों ने भाग लिया. बता दें कि इस कार्यक्रम में धान में रोग एवं कीट प्रबंधन, मिलेट्स की खेती एवं ट्रैक्टर उद्योग में नई खोज एवं ट्रैक्टर के रखरखाव पर चर्चा की गई. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद किसानों को कृषि जागरण की टीम ने खेती से जुड़ी नई-नई तकनीक व कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी.

वही, कार्यक्रम में कृषि जागरण की टीम ने किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024' के बारे में भी जागरूक किया. एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान करना है.

एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव में महिंद्रा ट्रैक्टर्स की लगी प्रदर्शनी

एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर्स की नवीनतम ट्रैक्टर्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिन्हें तहत कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जहां महिंद्रा ट्रैक्टर्स के स्टॉल पर किसान ने शिरकत की और नए तकनीक से बने ट्रैक्टर्स की जानकारी ली.

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये अतिथि

कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आयोजित 'MFOI समृद्ध किसान उत्सव' के मुख्य अतिथि डॉ. एस.एस. तोमर ने बताया कि ट्यूबवेल बिलिंग में पिछले स्तरों की तुलना में कमी आई है, साथ ही जल संरक्षण प्रयासों में सुधार हुआ है. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे परिवहन और वाष्पीकरण से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सिंचाई के लिए भूमिगत पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति का उपयोग करें. मध्य प्रदेश में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के राज्य प्रमुख रोहित गुप्ता ने कंपनी के उत्पादों को पेश करने का अवसर देने के लिए कृषि जागरण का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि आजादी से पहले स्थापित महिंद्रा ट्रैक्टर्स तब से किसानों की जरूरतों को पूरा कर रहा है और बिक्री में 4 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी है.

महिंद्रा ट्रैक्टर्स के मृत्युंजय नागर ने ट्रैक्टर रखरखाव और उद्योग नवाचारों के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने विभिन्न ट्रैक्टर मॉडल प्रदर्शित किए, उनकी विशेषताओं, सरकारी सब्सिडी और गारंटी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि महिंद्रा ट्रैक्टर्स ट्रैक्टरों के साथ-साथ भूमि की तैयारी से लेकर कटाई के बाद के कामों के लिए मिनिवेटर, पैडीवेटर और जायरोवेटर जैसे उपकरण भी प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने जून में उपलब्ध कॉम्बो ऑफर पर भी प्रकाश डाला. वही, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र, ग्वालियर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सत्य प्रकाश तोमर भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

'MFOI समृद्ध किसान उत्सव' कार्यक्रम में किसानों को किया गया सम्मानित, फोटो साभार: कृषि जागरण
'MFOI समृद्ध किसान उत्सव' कार्यक्रम में किसानों को किया गया सम्मानित, फोटो साभार: कृषि जागरण

किसानों को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

इस 'MFOI समृद्ध किसान उत्सव' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों से प्रदेश के करीब 30 प्रगतिशील किसानों को अलग-अलग कैटेगरी (पशुपालन, खेती-किसानी, बकरी पालन, मत्स्य पालन और अन्य) में सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है. बता दें कि यह सर्टिफिकेट किसानों को उनके द्वारा किए जाए रहे कार्यों को देखते हुए दिया गया है.

क्या है एमएफओआई?

एमएफओआई किसानों को एक अलग पहचान दिलाने में मदद करता है. देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.

MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा

एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024/ MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

English Summary: MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 organized in Gwalior district of Madhya Pradesh farmers latest news Published on: 10 June 2024, 05:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News