1. Home
  2. ख़बरें

MG की सबसे सस्ती कार Tata Tiago EV की इलेक्ट्रिक कार को देगी टक्कर, सिंगल चार्ज में 300 KM तक चलेगी

अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार को चलाना पसंद करते हैं, तो आपके लिए MG मोटर्स बहुत जल्द सस्ती और टिकाऊ इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है...

लोकेश निरवाल
सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी जल्द लॉन्च
सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी जल्द लॉन्च

आज के इस आधुनिक दौर में लोगों को पेट्रोल-डीजल के वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन चलाना बेहद पसंद है. इसी क्रम में कंपनी भी तेजी से अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार कर रही है.

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के बाद अब बाजार में लोगों की जरूरतों के अनुसार लग्जरी कार बनाने वाली MG कंपनी ने सस्ती इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है. लेकिन कंपनी ने अभी इसे बाजार में नहीं उतारा है. यह भी बताया जा रहा है कि लोगों को यह कार साल 2023 Auto Expo में देखने को मिलेगी. आइए इस लेख में इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स व कीमत के बारे में जानते हैं.  

Wuling Air EV पर बेस्ड होगी यह कार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Wuling Air EV कार इंडोनेशिया में फिलहाल के लिए बाजार में उपलब्ध है, लेकिन वहीं भारतीय बाजार में अब तक सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में टाटा टिआगो ईवी कार ही है, जो उपलब्ध है. इसी सिलसिले में कंपनी का कहना कि साल 2023 में Wuling Air EV भारतीय बाजार में टाटा टिआगो ईवी कार को टक्कर देगी.

बता दें कि MG Air EV के 2 वेरिएंट हैं, जो कुछ इस प्रकार से है. SWB (स्टैंडर्ड व्हील बेस) और LWB (लॉन्ग व्हील बेस) है. यह दोनों ही लोगों के लिए बेहद किफायती है और इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि SWB की लंबाई 2,599 मिमी और LWB की लंबाई 2,974 मिमी है. लंबाई चाहे जो भी हो, चौड़ाई 1,505 मिमी है और 1,631 मिमी लंबा है, जो इन्हें एक बेहतरीन इल्के्ट्रिक कार बनाता हैं. यह भी जानकारी मिली है कि भारत में  MG Air EV रियर टेल-गेट माउंटेड स्पेयर व्हील मौजूद है. जानकारी के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक चलेगी. लेकिन कंपनी ने अभी तक अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर किसी भी तरह की जानकारी को साझा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: पहली बार Barbie थीम की लग्जरी कार हुई लॉन्च, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

मोरिस गैराजेज (MG) की इलेक्ट्रिक कार की कीमत 

बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपए से भी कम होगी. लेकिन इस कीमत को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. कंपनी साल 2023 में अपनी इस कार की मॉडल और कीमत को लोगों के सामने पेश करेगी.

English Summary: MG's cheapest car will compete with Tata Tiago EV's electric car, will run up to 300 KM in a single charge Published on: 30 October 2022, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News