1. Home
  2. ख़बरें

फ्री सिलेंडर! ग्राहकों के लिए निकला शानदार ऑफर, जानें कैसे उठाएं इसका लुत्फ

किचन के खर्चे को कम करने के लिए पेटीएम ने अपने ग्राहकों को फ्री गैस सिलेंडर बुकिंग का ऑफर दिया है. यह ऑफर 3 फरवरी को लॉन्च किया गया है. फ्री एलपीजी गैस बुकिंग के लिए पेटीएम के कुछ स्टेप्स को आपको पूरा करना होगा जिसके बाद आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Paytm Free LPG Cylinder Booking
Paytm Free LPG Cylinder Booking

आज हम आपको ऐसे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके किचन के खर्च को कम कर सकते हैं. जी हां, डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Digital Payment Platform Paytm) ने एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग (LPG Gas Cylinder Booking) को लेकर अपने ग्राहकों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. तो आइये जानते हैं पेटीएम फ्री गैस सिलेंडर बुकिंग का लाभ कैसे उठाएं (How To Avail Paytm Free Gas Cylinder Booking). 

पेटीएम का सुपरहिट ऑफर (Paytm Superhit Offer)

  • डिजिटल भुगतान सेवा और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने नए यूजर्स के लिए शानदार डील का ऐलान किया है.

  • पेटीएम यूजर्स के पास एलपीजी गैस सिलेंडर फ्री (LPG Free Gas Cylinder) में पाने का शानदार मौका है.

  • अगर आप पेटीएम में नए हैं तो डिजिटल पेमेंट कंपनी अपने प्लेटफॉर्म के जरिए सिलेंडर बुक करते समय अतिरिक्त लाभ दे रही है.

  • आपको बता दें कि देश में लाखों यूजर्स पहले से ही अपने एलपीजी सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं.

  • फिलहाल भारत गैस एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग पेटीएम एप पर पूरी तरह से उपलब्ध है.

ऐसे उठाएं इस ऑफर का लाभ (Take advantage of this offer like this)

  • इसके लिए यूजर्स को पेटीएम ऐप पर पेमेंट प्रोसेस पूरा करने से पहले कूपन कोड 'FREEGAS' का इस्तेमाल करना होगा.

  • ध्यान रहे कि यह ऑफर हर यूजर को नहीं मिलेगा.

  • यह केवल चुनिंदा मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.

कैशबैक का जबरदस्त मौका (Great Cashback Opportunity)

  • इसके अलावा पेटीएम के नए यूजर्स को 30 रुपये का फ्लैट कैशबैक (Flat Rs.30 Cashback) भी मिल सकता है.

  • बता दें कि आपको पहली बुकिंग पेटीएम ऐप पर पेमेंट करते समय सिर्फ प्रोमो कोड “FIRSTCYLINDER” का इस्तेमाल करके करनी होगी.

  • यह रिफंड ऑफर तीनों प्रमुख एलपीजी सिलेंडर कंपनियों इंडेन, एचपी गैस और भारतगैस पर लागू है.

  • इसके अलावा यूजर्स पेटीएम पोस्टपेड के नाम से "पेटीएम नाउ पे लेटर" (Paytm Now Pay Later) में रजिस्ट्रेशन कर अगले महीने सिलेंडर बुकिंग के लिए भी भुगतान कर सकते हैं.

  • हाल ही में, कंपनी ने नए उपकरण जोड़कर एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के कार्यों में सुधार किया है जो उपयोगकर्ताओं को अपने गैस सिलेंडर वितरण को ट्रैक करने और रिफिल के लिए स्वचालित (Gas Cylinder Delivery & Refill Automatic) करने की अनुमति देता है.

  • इसलिए पेटीएम की LPG Gas Cylinder Ki Booking आसान हो गई है. अगर आप पेटीएम में नए हैं या अपना एलपीजी सिलेंडर बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो गैस सिलेंडर बुकिंग की चरण-दर-चरण प्रक्रिया (Step by step process of booking gas cylinder) का पालन करें.

पेटीएम पर एलपीजी सिलेंडर कैसे बुक करें (How to Book LPG Cylinder on Paytm)

चरण 1: सबसे पहले अपने फोन में अपना Paytm App खोलें.

चरण 2: फिर रिचार्ज और बिल भुगतान खंड के तहत 'बुक गैस सिलेंडर' टैब ('Book Gas Cylinder' tab) पर जाएं.

चरण 3: यह आपको गैस प्रदाता का चयन करने का विकल्प देगा फिर वो चुनें.

चरण 4: बाद में, अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी या उपभोक्ता संख्या दर्ज करें.

चरण 5: फिर, भुगतान के समय पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे अपने पसंदीदा मोड का उपयोग करके भुगतान करें. साथ ही, कूपन कोड सेक्शन में प्रोमो कोड 'फ्रीगैस' जोड़ना न भूलें.

चरण 6: भुगतान पूरा करें, और आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. सिलेंडर को नजदीकी गैस एजेंसी द्वारा पंजीकृत पते पर पहुंचाया जाएगा. 

English Summary: Paytm took out free cylinder booking offer for customers, know how to enjoy it Published on: 08 February 2022, 03:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News