1. Home
  2. ख़बरें

PM Fasal Bima Yojana के तहत किसानों के खाते में आएगा पैसा, 31 जुलाई से पहले करवाएं पंजीकरण

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के किसानों को फसल सुरक्षा के लिए बीमा सहायता दी जाती है.

प्राची वत्स
PM Fasal Bima Yojana
PM Fasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के अंतर्गत मंत्री बीसी पाटिल ने अपने फेसबुक अकाउंट में कहा कि 'फसल बीमा सप्ताह' शुरू हो गया है और मानसून सीजन को मद्दे नजर पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक रखी गई है.

इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों और उनके परिवारों को फसल के नुकसान का मुआवजा और साथ ही सुरक्षा प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बुवाई से पहले से लेकर कटाई के बाद तक फसल को सुरक्षा प्रदान करना है. यह ना केवल देश के विकास में मदद करेगा, बल्कि देश में किसानों के परिवारों और उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी मदद करेगा.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ

किसानों की फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण बर्बाद होती है, तो उन्हें सभी नुकसानों के लिए पैसा मिलेगा. यह पैसा सीधा किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा.

अन्य किसी भी स्थिति में कोई लाभ नहीं दिया जाएगा. यह लाभ केवल प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान तक सीमित है.

प्रीमियम राशि किसानों के साथ-साथ सरकारों, राज्य और केंद्र द्वारा भी वहन की जाती है.

इस योजना से किसानों को पहले ही काफी फायदा हो चुका है और करोड़ों किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM Kisan को लेकर बड़ा अपडेट, 31 जुलाई से पहले करवाना होगा जमीन का सत्यापन

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना? (PM Fasal Bima Yojana)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश के किसानों को फसल सुरक्षा के लिए बीमा सहायता दी जाती है.

इस योजना के तहत प्राकृतिक रूप जैसे बाढ़, बारिश, भूस्खलन, सूखा आदि या कीड़े रोगों से खराब हुई फसल का मुआवजा दिया जाता है. इसके लिए किसानों को बीमा योजना में नामांकन करवाना जरूरी है.

English Summary: PM crop insurance scheme, get registration done before July 31 Published on: 05 July 2022, 05:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News