1. Home
  2. ख़बरें

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देना ‘आगरा मी’ का मकसद

संयुक्त अरब अमीरात में दुबई प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय कृषि समारोह “आगरा मी” का आयोजन किया गया | इस समारोह की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात के जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्री डॉ थानी अहमद अल-ज्योदाई ने सेमिनार का उद्घाटन किया और लोगो को संबोधित किया था | संयुक्त अरब अमीरात के जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय में क्षेत्र सहायक अधीक्षक, सुल्तान बिन अलवान अल हब्सी ने मेले में आई कम्पनियों के प्रतिनिधि को संबोधित किया और कृषि क्षेत्र में व्यापार को बढावा देने की बात कही |

संयुक्त अरब अमीरात में दुबई प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय कृषि समारोह “आगरा मी” का आयोजन किया गया |  इस समारोह की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात के जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्री डॉ थानी अहमद अल-ज्योदाई ने  सेमिनार का उद्घाटन किया और लोगो को संबोधित किया था | संयुक्त अरब अमीरात के जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय में क्षेत्र सहायक अधीक्षक, सुल्तान बिन अलवान अल हब्सी ने मेले में आई कम्पनियों के प्रतिनिधि को संबोधित किया और कृषि क्षेत्र में व्यापार को बढावा देने की बात कही |

इस मेले में का मुख्य उद्देश्य कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देना है | मेले में मुर्गीपालन पशुधन और डेयरी उर्वरकों की बड़ी कम्पनियां जैसे संयुक्त अरब अमीरात से अमीरात बायो, यूएई से इफ्को के सीड्स, जार्डनैन एसएएस के क्षेत्र में अपनी नवीनतम उत्पादों का प्रचार कर रही हैं |  इटली से डेयरी उपकरणों में विशेष विशेषज्ञ, जर्मनी से बिग डचमैन ने कुक्कुट उपकरण और पिंजरों का प्रदर्शन किया, इसके अलावा भी कई कम्पनियाँ कृषि मशीनरी और कृषि प्रबंधन का प्रदर्शन भी कर रहीं है |

इस समारोह में 22 देशों के 5000 से अधिक आगंतुकों ने शिरकत की | मेले में आज दूसरे दिन भी कई अहम् फैसले लिए जा सकतें है | समारोह का मुख्य बिंदु संरक्षित खेती का प्रचार करना रहा | कल कृषि क्षेत्र से आई बड़ी कंपनियों ने हाइड्रोपोनिक तकनीकि पर भी जोर दिया और उनके प्रतिनिधियों के मुताबिक आने वाले समय में विश्व के सभी देशों को यह तकनीकि अपनानी पड़ेगी |

कृषि जागरण पत्रिका की निदेशक शाइनी इमानुवल, संपादक एम.सी. डोमिनिक और कार्यकारी संपादक अजिथ वी. आर इस समारोह में उपस्थित है |

मेले से जुडी तमाम ख़बरों के लिए कृषि जागरण का फेसबुक पेज लाइक करें.

English Summary: The purpose of 'Agra Me' to promote international trade Published on: 27 August 2017, 07:00 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News