1. Home
  2. ख़बरें

राजस्थान के इस व्यक्ति ने गायों को घर में घूमने से लेकर गद्दों पर सोने तक की दी छूट, पढ़ें क्या है माजरा

प्राचीन काल से हिंदू धर्म में गौ को माता का दर्जा दिया गया है, इसलिए हिंदू धर्म में गाय को माता की तरह पूजा जाता है. धर्म- कर्म पूजा हो या फिर देश की राजनीति हर जगह पर गायों को महत्व दिया जाता है. आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे परिवार से मिलाने जा रहे हैं, जिनके लिए गाय कोई पशु नहीं बल्कि उनके परिवार का ही एक सदस्य है. यहां वह गायों को किसी गौशाला में नहीं बल्कि अपने घर में परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं. इनकी गाय बेड पर सोती है और घर के अंदर ही परिवार के सदस्यों की तरह घूमती हैं. आप सब को यह बात सुनकर इस पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है, तो चलिए बताते हैं इसकी पूरी कहानी.

मनीशा शर्मा

प्राचीन काल से हिंदू धर्म में गौ को माता का दर्जा दिया गया है, इसलिए हिंदू धर्म में गाय को माता की तरह पूजा जाता है. धर्म- कर्म पूजा हो या फिर देश की राजनीति हर जगह पर गायों को महत्व दिया जाता है. आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे परिवार से मिलाने जा रहे हैं, जिनके लिए गाय कोई पशु नहीं बल्कि उनके परिवार का ही एक सदस्य है. यहां वह गायों को किसी गौशाला में नहीं बल्कि अपने घर में परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं.

इनकी गाय बेड पर सोती है और घर के अंदर ही परिवार के सदस्यों की तरह घूमती हैं. आप सब को यह बात सुनकर इस पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है, तो चलिए बताते हैं इसकी पूरी कहानी.

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि लोग घरों में कुत्ते, बिल्लियों को पालते हैं और उनको अपने बच्चों की तरह घर पर सुलाते हैं खाना खिलाते हैं. मगर पहली बार हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बतायेंगे, जिसने अपने घर में गायों को जगह दी है. वह गाय उनके घर में उनके परिवार के सदस्य की तरह रहती है. गाय बिस्तर पर आराम फरमाती है और उनके सोने के लिए डबल बेड और डबल गद्दा का इंतजाम किया गया है जिस पर वह चादर ओढ़कर सोती है.

गायों को घर में घूमने से लेकर गद्दों पर सोने तक की छूट

आप पढ़कर हैरान रह गए होंगे, लेकिन यह सब बिल्कुल सच है. यह घटना जोधपुर की है. इन इंसानों को गौ पालक कहे या फिर गौ प्रेमी. इस परिवार ने इनके घर में पलने वाली गायों को घर में घूमने से लेकर गद्दों पर सोने तक की सब छूट दे रखी है. बता दे यह परिवार जोधपुर के एम्स अस्पताल के पास रहता है. संजू कंवर का परिवार अपने इस अनोखे काम के चलते खूब सुर्खियों में है.

फैमिली का इंस्टाग्राम पर है पेज

बता दें कि इस फैमिली का इंस्टाग्राम पर का Cowsblike नाम का एक पेज भी है. अपने इस पेज पर यह परिवार अपनी गाय जिसका नाम गोपी है और उसका बछड़ा जिसका नाम पृथु है और एक बछड़ी जिसको यह गंगा कह कर बुलाते हैं उनके फोटोस और वीडियो डालते रहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इस परिवार के सदस्य अनंत सिंह का कहना है कि उनकी मां संजू कवर का शुरू से ही गौ माता से बहुत ज्यादा लगाव था. बता दें कि पिछले कई सालों से गौ माता का पालन-पौषण कर रहे हैं, लेकिन करीब 4 साल पहले जब गाय माता ने बछड़े को जन्म दिया. तो एक दिन वह बछड़ा इनके घर के अंदर आ गया और वह धीरे-धीरे उनके घर के अंदर ही घूमने लगा. तब इस परिवार ने फैसला किया कि इनके घर की गाय भी इनके साथ घर के अंदर ही रहेंगी.

परिवार के सदस्यों का कहना है कि पहले गाय के साथ रहने में इनको काफी ज्यादा परेशानी हुई क्योंकि गाय बिस्तर पर ही मल-मूत्र त्याग देती थी. लेकिन बाद में उन्होंने गायों को सिखाया. जिसके बाद घर में एक जगह बना दी गई जहां पर गाय अपना मल और मूत्र त्याग सकें और गायों को भी अब यह बात समझ आ गई है.

English Summary: This person from Rajasthan gave exemption to cows from roaming in the house to sleeping on mattresses, read what is the matter Published on: 08 January 2022, 04:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News